सीतामढी नरंगा में कोरोना का संदिग्ध मिला।
बिहार के सीतामढ़ी जिले के नरंगा गांव में एक कोरोना संदिग्ध मिला है।
नरंगा के राकेश कुमार जी अपने परिवार के साथ काठमांडू में रहते हैं। वे कुछ दिन पहले ही गांव आए थे।
उनके आने की जानकारी मिलने पर मुखिया नरेंद्र प्रसाद जी ने मेडिकल विभाग से संपर्क कर उनकी जांच करने को कहा।
मेडिकल टिम ने आकर सेंपल लिया। अभी रिपोर्ट नहीं आई है। डॉक्टरों ने राकेश कुमार और उनके बेटे को हाइस्कूल नरंगा में आइसोलेट कर दिया है। #NarangaBihar

Comments
Post a Comment