Posts

Showing posts from April, 2020

गिर सकती है महाराष्ट्र की सरकार, मोदी बचा सकते हैं?

Image
गिर सकती है महाराष्ट्र की सरकार: किसी राज्य का CM बनने के लिए विधानसभा या विधानपरिषद का सदस्य होना जरूरी होता है। अगर सदस्य नहीं है तो 6 महिने के भीतर इन दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना पड़ेगा। वर्तमान में उद्धव ठाकरे दोनों में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं है। वे 28 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र के सीएम बने थे और 27 मई को उन्हें सीएम बने 6 महीने पूरे हो जाएंगे। यानी अगर सरकार बचानी है तो उन्हें 27 मई से पहले इन दोनों सदनों में से किसी एक की सदस्यता लेनी पड़ेगी। अभी कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में किसी तरह का चुनाव कराना संभव नहीं है। तो उनके पास एक ही उपाय है कि उन्हें विधानपरिषद के सदस्य के रूप में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाए। राज्य मंत्रिमंडल ने 9 एवं 9 के बाद 28 अप्रैल को राज्यपाल को उद्धव ठाकरे को मनोनीत किए जाने के संबंध में स्मरण पत्र भेजा था। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की तरफ से अभी तक इसका जवाब नहीं आया है। इसके बाद कल रात उद्धव ठाकरे ने PM मोदी से मदद मांगी। इस पर मोदी ने उन्हें मुद्दे पर विचार का भरोसा दिलाया। अगर राज्यपाल ठाकरे को सदस्य मनो

अमेरिका भारत पर लगा सकता है प्रतिबंध

Image
अमेरिका भारत पर लगा सकता है प्रतिबंध: अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) ने नागरिकता संशोधन कानून और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा के मामलों का हवाला देकर भारत को 'खास चिंता वाले देशों' में शामिल करने की सिफारिश की है। भारत सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में भारत के खिलाफ टिप्पणियों को खारिज करते हैं। भारत के खिलाफ उसके ये पूर्वाग्रह वाले और पक्षपातपूर्ण बयान नए नहीं हैं, लेकिन इस मौके पर उसकी गलत बयानी नये स्तर पर पहुंच गई है।” हलाकि डोनाल्ड ट्रंप के PM मोदी के साथ अच्छे संबंध माने जाने है। इसलिए अभी शायद कुछ न हो, पर यदि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होता है तो भारत पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इस लिस्ट में कुल 14 देशों म्यांमार, चीन, एरिट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, सऊदी अरब, तजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, भारत, नाईजीरिया, रूस, सीरिया और वियतनाम को शामिल किया गया है। 

नरंगा में लॉकडाउन के बीच 9 बजे 9 मिनट कैसा रहा?

कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए 24 मार्च 2020 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को संबोधित कर पुरे देश में रात 12 बजे से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की। 03 अप्रैल 2020 को सुबह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की थी कि 05 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग अपने घर का लाइट 9 मिनट तक बंद रखे और इन 9 मिनट में मोमबत्ती, दीपक, टार्च, मोबाइल का फ्लैश इत्यादि जलाएं। https://youtu.be/qh689s1vXN8 उनकी बातों पर अमल करते हुए ग्राम पंचायत राज नरंगा उत्तरी के मुखिया श्री नरेंद्र प्रसाद जी ने कल रात पंचायत भवन में दीपक जलाया। उनके साथ रामप्रवेश भंडारी, शुभम पासवान और अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

नरंगा में करोना आपदा पंचायत सेवा दल तैनात

Image
करोना वायरस जैसे गंभीर माहमारी से लडने के लिए "करोना आपदा पंचायत सेवा दल" बनाया गया है। ग्राम पंचायत राज नरगॉ उत्तरी के सीमा पर तैनात करोना आपदा पंचायत सेवा दल (राम प्रवेश भंडारी, कमोद राय, राम प्रवेश राम, विक्रम साह एवं शुभम पासवान जी।