अमेरिका भारत पर लगा सकता है प्रतिबंध

अमेरिका भारत पर लगा सकता है प्रतिबंध:


अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग (USCIRF) ने नागरिकता संशोधन कानून और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा के मामलों का हवाला देकर भारत को 'खास चिंता वाले देशों' में शामिल करने की सिफारिश की है।


भारत सरकार ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की वार्षिक रिपोर्ट में भारत के खिलाफ टिप्पणियों को खारिज करते हैं। भारत के खिलाफ उसके ये पूर्वाग्रह वाले और पक्षपातपूर्ण बयान नए नहीं हैं, लेकिन इस मौके पर उसकी गलत बयानी नये स्तर पर पहुंच गई है।”


हलाकि डोनाल्ड ट्रंप के PM मोदी के साथ अच्छे संबंध माने जाने है। इसलिए अभी शायद कुछ न हो, पर यदि अमेरिका में सत्ता परिवर्तन होता है तो भारत पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।



इस लिस्ट में कुल 14 देशों म्यांमार, चीन, एरिट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, पाकिस्तान, सऊदी अरब, तजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, भारत, नाईजीरिया, रूस, सीरिया और वियतनाम को शामिल किया गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

अनलॉक 1 : कुछ नियम के साथ मॉल, रेस्तरां आ धार्मिक स्थल सब आई से खुल जतइ

बियर आ ताड़ी भाई-भाई

गिर सकती है महाराष्ट्र की सरकार, मोदी बचा सकते हैं?