गिर सकती है महाराष्ट्र की सरकार, मोदी बचा सकते हैं?
गिर सकती है महाराष्ट्र की सरकार:
किसी राज्य का CM बनने के लिए विधानसभा या विधानपरिषद का सदस्य होना जरूरी होता है। अगर सदस्य नहीं है तो 6 महिने के भीतर इन दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना पड़ेगा।
वर्तमान में उद्धव ठाकरे दोनों में से किसी भी सदन के सदस्य नहीं है।
वे 28 नवंबर 2019 को महाराष्ट्र के सीएम बने थे और 27 मई को उन्हें सीएम बने 6 महीने पूरे हो जाएंगे।
यानी अगर सरकार बचानी है तो उन्हें 27 मई से पहले इन दोनों सदनों में से किसी एक की सदस्यता लेनी पड़ेगी।
अभी कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में किसी तरह का चुनाव कराना संभव नहीं है। तो उनके पास एक ही उपाय है कि उन्हें विधानपरिषद के सदस्य के रूप में राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाए।
राज्य मंत्रिमंडल ने 9 एवं 9 के बाद 28 अप्रैल को राज्यपाल को उद्धव ठाकरे को मनोनीत किए जाने के संबंध में स्मरण पत्र भेजा था। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी की तरफ से अभी तक इसका जवाब नहीं आया है।
इसके बाद कल रात उद्धव ठाकरे ने PM मोदी से मदद मांगी। इस पर मोदी ने उन्हें मुद्दे पर विचार का भरोसा दिलाया। अगर राज्यपाल ठाकरे को सदस्य मनोनीत नहीं करते हैं तो संवैधानिक संकट खड़ा हो जाएगा। उद्धव को इस्तीफा देना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment